Nokia मार्केट स्मार्टफोन लॉन्च किया। Nokia NX 1 Lite 5G Nokia 5G connectivity दमदार फोन। Long life battery, साथ में बजट फ्रेंडली सेगमेंट, (Jankari in Hindi) आप को जानकारी अच्छा लगेगा। नोकिया स्मार्टफोन उपभोक्ताओं के लिए है जो 5G कनेक्टिविटी के लिए बेहतरीन डिजाइन के साथ, न्यू फीचर और लंबी बैटरी life में नया स्मार्टफोन चाहते हैं। Nokia NX 1 Lite 5G नोकिया लॉन्च किया है दमदार फोन फोन में क्या-क्या है खास लिए जाने जैसे की बैटरी, display, performance, और भी बहुत कुछ है। Nokia NX 1 Lite 5G Display फोन में 6 पॉइंट 6 इंच की फुल डिस्प्ले एचडी डिस्प्ले दी हैं। कंपनी के अनुसार गेमिंग ब्राउज़िंग के दौरान बेहतरीन विजुअल प्रदान करता है। Performance. स्मार्टफोन में 5G चिपसेट दिया है। जिसे मल्टी स्पीड इंटरनेट स्पीड के साथ movie,gaming का आनंद ले सकती हूं। एंड्रॉयड 14, फेस लॉक की सुविधा, स्मूथ इंटरफेस, Nokia NX1 Lite 5G 6GB और 8GB Ram ओर 120GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है जिससे हाई परफार्मेंस और हाई गेमिंग एप्लीकेशन में कोई भी दिक्कत नहीं आएगी। Nokia स्मार्टफोन ...

Realme की ओर से होने वाला है लॉच Realme GT 7 Pro स्पेशल रेडिंग एडिशन स्मार्टफोन, Realme
![]() |
Realme GT 7 Pro की ओर स्पेशल रेसिंग एडिशन जल्द लॉन्च किया जा सकता है। |
Realme GT 7 Pro स्पेशल रेडिंग एडिशन स्मार्टफोन कम्पनी ने कंफर्म किया है चीनी बाजार में लॉन्च क्या जाएगा। भारत या अन्य देशों के बाजार में लॉचिंग के बारे में भी पता चल पाया है। कंपनी के मौजूदा वाइस प्रेसिडेंट ने बताया है कि ऐसे फ्लैगशिप Samtphon पर काम क्या जा रहा है फोन की परफॉर्मेंस इंप्रूव्ड की जा सके गई Realme GT 7 Pro की ओर स्पेशल रेसिंग एडिशन जल्द लॉन्च किया जा सकता है चीनी माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Weibo पर कंपनी ने कंफर्म किया है कि यह रेसिंग एडिशन चीनी बाजार में लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, भारत या अन्य ग्लोबल मार्केट में यह वेरिएंट आएगा या नहीं इसके बारे में फिलहाल कोई कंफर्म डिटेल नहीं है। वीबो पोस्टिंग की बात करें तो कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट शू की ने बताया कि एक ऐसे फ्लैगशिप स्मार्टफोन पर काम किया जा रहा है, जिसकी परफॉर्मेंस इंप्रूव्ड की गई है। खास फीचर्स Realme TENAA पर मॉडल नंबर RMX5090 के साथ लिस्ट किया गया है। फोन में आने वाला प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 8 Elite फोन में 16 जीबी रैम के 1 TB स्टोरेज का सपोर्ट आएगा। इस स्मार्ट phone में 6,500 mAH पावर फूल बैटरी मिलेगी साथ आने वाला 120W फास्ट चार्जिंग के साथ मिलेगा , Realme के फोन 6.78 inch की AMOLED डिस्प्ले मिले वाली है। डुअल कैमरा कैसे साथ HD photo मिली गई। Realme 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा मिलेगा Android 15 ऑपरेटिंग सिस्टम को स्पॉट होगा
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें