हरियाणा परिवार पहचान पत्र (PPP)बिना CSC/LOGIN ID New Family IDCard Online ऐसे बनाए !

दोस्तों आज के टाइम में हरियाणा में आधार कार्ड खो जाए तो लेकिन अगर फैमिली आईडी (Parivar Pehchan Patra) नहीं है, तो समझ लो सरकारी काम ठप हो गए अब तो।
चाहे बुढ़ापा पेंशन बनवा रही हो, राशन कार्ड बनवाना हो, या बच्चों का स्कूल में एडमिशन करवा रहे हो —हर जगह सबसे पहले मांगते हैं फैमिली आईडी दिखाओ
अगर आप भी सरकारी दफ्तरों और CSC सेंटरों के चक्कर काट-काटकर परेशान हो चुके हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए है। मैं आपका भई आपके लिए घर पर बैठकर अपनी-अपने मोबाइल से फैमिली आईडी बना सकते हो, हां जी दस्तों
 बिल्कुल सही बात बता रहा हूं आपको जानना बहुत ही जरूरी है क्योंकि आज के टाइम में फैमिली आईडी की जरूरत पड़ती है, हर जगह।
शुरुआत करने से पहले ये 'जुगाड़' (Documents) पास रख लें
देखिये, पहले की सर्वर डाउन तो नहीं है। सेशन एक्सपायर हो जाता है, इसलिए ये कागज पहले ही टेबल पर रख लें:
पूरे परिवार के आधार कार्ड (स्पेलिंग नाम और पता चेक कर लेना सब में सही हो गलती नहीं होनी चाहिए किसी प्रकार की डॉक्यूमेंट इस प्रकार है..
वोटर कार्ड (अगर बना हुआ है नहीं भी बनाहआ है तो भी चलेगा)।
बैंक पासबुक  की पासबुक सबसे जरूरी है)।
एक्टिव मोबाइल नंबर (वो फोन पास रखना जिस पर OTP आएगा)।
Family ID बनाने का स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस (Desi Guide)
फैमिली आईडी घर पर ही बनाना बहुत ही आसान है बस थोड़े बहुत आपको जानकारी होनी चाहिए csc केंद्र का बार-बार चक्कर नहीं काटने पढ़गे गए। 
प्रोसेस बहुत सिंपल है, बस लोग घबरा जाते हैं। 
बस सोते हैं हम कि हमसे नहीं बन पाएगी घर पर फैमिली आईडी , नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें:
Step 1: सही वेबसाइट पर जाएं
आपको मैं चेतावनी के तौर पर बताना चाहूंगा कि आजकल गूगल पर बहुत सी फर्जी वेबसाइट आ चुकी है आपको सिर्फ सरकारी पोर्टल की वेबसाइट पर जाना है।
👉 अपने Google या Chrome ब्राउज़र में टाइप करें: meraparivar.haryana.gov.in
आपकी जानकारी हरियाणा राज्य इस वेबसाइट पर क्लिककरके 
 2: लॉगिन का खेल समझें
साइट खुलते ही आपको बहुत सारे ऑप्शन दिखेंगे। आपको कंफ्यूज नहीं होना है।
सीधे 'Login' बटन दबाएं और Citizen Login चुनें।
अब स्क्रीन पूछेगी- "क्या आपके पास फैमिली आईडी है?
 दो ऑप्शन दिए होते हैं फैमिली आईडी है या 
जैसे की Yes ya No आपकी फैमिली आईडी बनी नहीं है आपको नहीं फैमिली आईडी बनानी है तो इसके लिए आपको ( No) सेलेक्ट करना है। ठीक है।
उस के  आधारकर्ड नंबर डालें और OTP से वेरीफाई करें। बस, आप पोर्टल के अंदर आ गए!

3: मुखिया की एंट्री यानी कि आपके घर में मुख्य सदस्य कौन हैं (Head of Family) सबसे पहले घर के मुखिया (जिसके नाम से आईडी बनेगी) की डिटेल भरनी है। जैसे की नाम, पिता का नाम , माता का नाम_ यह सब आधार कार्ड के हिसाब से पढ़ना होगा।

Pro tip : 
यहाँ एक गलती जो सब करते हैं—Income (आय) भरने में। भाई, अपनी असली इनकम ही दिखाना। अगर आपने कम इनकम दिखाई और बाद में जब वेरिफिकेशन किया जाएगा सरकारी कर्मचारियों के द्वारा income ज्यादा निकली, तो आपकी आईडी "Flagged" हो जाएगी और फिर उसे ठीक कराने में एड़ियां घिस जाएंगी।
Step 4: बाकी मेंबर जोड़ें , आपके घर में जितने सदस्य हैं उनके सभी के आधार कार्ड और नाम सारा कुछ डिटेल में डालें डाटा अब नीचे 'Add Member' का बटन दिखेगा। एक-एक करके पत्नी, बच्चे, माता-पिता सबको जोड़ते जाएं। अगर बच्चों के आधार कार्ड नहीं बने हैं उनका बर्थ सर्फिकेटचल सकता है। जो सदस्य अपने जोड़े हैं उनके साथ आपका रिश्ता (Relation) सही चुनें।
Step 5: असली काम अब है (Signature Upload)
ज्यादातर लोग यहीं अटकते हैं।
जब सबकी डिटेल भर जाए, उसके बाद  Print Form पर क्लिक करें।
एक PDF निकलेगी। उसका प्रिंट निकालें।
उस पर मुखिया के असली साइन (Signature) करवाएं।
अब उस साइन किए हुए कागज की फोटो खींचें या स्कैन करें और पोर्टल पर वापस Upload कर दें। स्कैन करने के लिए प्ले स्टोर पर बहुत से अप मिल जाएंगे आपको उनमें से आपको सही जो लगे उसे उसका उसे कर सकते हैं इंस्टॉल करने के बाद। Document upload कर दे,
हां जी सर आपकी फैमिली आईडी जनरेट हो गई है और आपको एक PPP ID नंबर मिल गया होगा।
ये 3 गलतियां भूलकर भी मत करना (Reality Check)
मैं अपने अनुभव से बता रहा हूँ, ये गलतियां कीं तो बाद में बहुत पछताओगे:
जल्दबाजी में कास्ट (Caste) भरना: अपनी जाति और कैटेगरी (SC/BCA/BCB/Gen) बहुत ध्यान से चेक करें।
इस जगह आपको किसी प्रकार की आपसे गलती नहीं होनी चाहिए।
 एक बार गलत हो गई, तो तहसीलदार के दफ्तर के चक्कर लगाने पड़ेंगे।
मोबाइल नंबर बदलना: फैमिली आईडी में वही नंबर दें जो परमानेंट हो। कल को अगर सिम बंद हो गई, तो OTP के लिए बहुत दिक्कत होगी।
यदि आप मजदूर हैं तो 'Labour' ही चुनें, गलती से कुछ और न चुनें, वरना योजनाओं का लाभ नहीं मिलेगा।

Family ID के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)
Q: मेरी आईडी में इनकम (Income) गलत वेरीफाई हो गई है, क्या करें?
A: यह बहुत लोगों की समस्या है। इसके लिए आपको पोर्टल पर 'Grievance' (शिकायत) डालनी होगी या अपने नजदीकी ADC ऑफिस में जाकर लिखित अर्जी देनी होगी। Online request भी डाल सकते हो वेबसाइट से। 

Q: फैमिली आईडी बन तो गई, लेकिन डाउनलोड कैसे करूं? How to download Family ID
A: बस छोटा सा प्रोसेस है। पोर्टल पर जाओ, लॉगिन करो, और सामने ही हरा बटन दिखेगा 'Print PPP उस पर क्लिक करो, PDF फोन में सेव हो जाएगी। 10 रुपये देकर कहीं से भी प्रिंट निकलवा लो।
Q: family ID में क्या इसमें बाद में मेंबर जोड़ सकते हैं?
A: बिल्कुल यदि आप महिला है, अगर शादी हुई है या घर में नन्हा मेहमान आया है, तो आप कभी भी लॉगिन करके Add Member कर सकते हैं। नया मेंबर या नया सदस्य आपके घर का जोड़ सकते हैं आप। 

मेरी राय, (Conclusion) छोटी सी जानकारी मेरी ओर से बी।
 फैमिली आईडी बनवाना कोई रॉकेट साइंस नहीं है। एजेंट या CSC केंद्र को 100-200 रुपये देने से अच्छा है कि आप इसे खुद ट्राई करें। बस ध्यान यह रखना है कि जो जानकारी आधार कार्ड में है, वही भरें।
अगर फिर भी कहीं अटक जाओ या कोई एरर आए, तो नीचे कमेंट बॉक्स में लिख देना। मैं या मेरी टीम का कोई साथी आपकी मदद जरूर करेगा। हमारी टीम 24/4 आपकी मदद करने के लिए तैयार है, जी!
एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने