Nokia मार्केट स्मार्टफोन लॉन्च किया। Nokia NX 1 Lite 5G Nokia 5G connectivity दमदार फोन। Long life battery, साथ में बजट फ्रेंडली सेगमेंट, (Jankari in Hindi) आप को जानकारी अच्छा लगेगा। नोकिया स्मार्टफोन उपभोक्ताओं के लिए है जो 5G कनेक्टिविटी के लिए बेहतरीन डिजाइन के साथ, न्यू फीचर और लंबी बैटरी life में नया स्मार्टफोन चाहते हैं। Nokia NX 1 Lite 5G नोकिया लॉन्च किया है दमदार फोन फोन में क्या-क्या है खास लिए जाने जैसे की बैटरी, display, performance, और भी बहुत कुछ है। Nokia NX 1 Lite 5G Display फोन में 6 पॉइंट 6 इंच की फुल डिस्प्ले एचडी डिस्प्ले दी हैं। कंपनी के अनुसार गेमिंग ब्राउज़िंग के दौरान बेहतरीन विजुअल प्रदान करता है। Performance. स्मार्टफोन में 5G चिपसेट दिया है। जिसे मल्टी स्पीड इंटरनेट स्पीड के साथ movie,gaming का आनंद ले सकती हूं। एंड्रॉयड 14, फेस लॉक की सुविधा, स्मूथ इंटरफेस, Nokia NX1 Lite 5G 6GB और 8GB Ram ओर 120GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है जिससे हाई परफार्मेंस और हाई गेमिंग एप्लीकेशन में कोई भी दिक्कत नहीं आएगी। Nokia स्मार्टफोन ...
1फरवरी 2025 बाद बदलाव RBI की ओर से भारतीय रिजर्व बैंक जारी किए गए नए नियम नियम के तहत SBI, PNB,Canara Bank लागू होगा। लागू
नियम के तहत डिजिटल बैंकिंग को बढ़ावा ओर लेन देन को लिमिटिड करना ओर Money ट्रांसपेरेंट को सरला बनाना। खाताधारकों के खाते को सुरक्षित बढ़ावा देने की ओर से एक कदम है । कुछ बदलाव मिनिमम बैलेंस की जा की विस्तार से जाने क्या है।
1. बैंक का बदलाव
RBI Bank Rules 2025 रूल के अनुसार 1 फरवरी 2025 से SBI खाताधारकों के न्यूनतम बैलेंस तय की राशि 3000रुपए से लेकर 5000रुपए हैं। जब की PNB के लिए सीमा 1000रुपए ले बढ़ाकर 3000 कर दी गई।
केनरा बैंक खाताधारकों के लिए सीमा 1000 से 2500रुपए कर दी कर दी जाएगी
यदि खाताधारक खाते में तय की गई सीमा तक मिनिमम राशि नहीं रखते खाते म पैसे नहीं रखते है तो जुर्माना देना पड़ सकता है।
2. ATM से नकदी निकासी
ATM से पैसे निकालने का शुल्क भी बढ़ने वाला है। हर महीने 3 निःशुल्क निकासी करने की अनुमति होगी। अधिकतम 50000 रुपए की राशि निकलवा सकते हे। पहले शुल्क 20 रुपये था लेकिन 25 रुपए कर दी है। होम बैंक के ATM के अलावा किसी ओर ATM से पैसे निकलवाते है तो 30रुपए का काटे जायेगे। ये बदलावा Digital लेन देन को बढ़ावा मिले इस उद्देश्य से बदलाव जारी किया गया है।
2. Interest Rates_
SBI, PNB और अन्य बैंक के खाता धारकों किया होगा लाभ अब बचत खाते पर 3% से बढ़ाकर 3.5% ब्याज दर में बदलाव किया है।
Government of India डिजिटल बनाने की ओर बार-बार कदम उठाती रहती है digital banking को बढ़ावा देने के लिए ऑनलाइन और बैंकिंग की सुविधा आसान हो सके सुधार हो सके साथ में मोबाइल बैंकिंग की सुविधा में सुधार मिल पाए डिजिटल बैंकिंग से ग्राहकों को सुरक्षा एवं तीव्र ट्रांजैक्शन हो सके
1 फरवरी से लागू होंगे यह नए नियम आरबीआई नियमों के तहत बैंकों को बदले होंगे करने होंगे नियम में बदलाव
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें