Aam Aammi Party और केजरीवाल सरकार पर लगे बड़े AAP MLAs Resignation आरोप ।

आम आदमी पार्टी को लगा बड़ा झटका चुनाव से पहले। आम आदमी पार्टी पार्टी के MLA ने मिलकर दिया इस्तीफे । 6 विधायकों ने चुनाव के माहौल में अपनी पार्टी से इस्तीफा दे दिया. आम आदमी पार्टी को हो सकता है कि काफी कढ़ाई का सामना करा पड़ सकता है खास कर अरविंद केजरीवाल को, माना जा रहा है कि सरकार पर इसका कोई असर नहीं होगा 
AAP MLA's registration  
इस्तीफा विधायक राजेश ऋषि, विधायक मदन लाल, नरेश यादव, दलित नेता रोहित कुमार और भावना गौड़, भुपेंद्र सिंह जून आदि विधायक शामिल हैं आम आदमी पार्टी व अरविंद केजरीवाल पर बड़े आरोप लगाए हैं।


मगर अब तक एकजुट दिख रही पार्टी अब पूरी तरह से बिखरती नजर आ रही है. चुनाव से पहले ही यहां इस्तीफों का दौर शुरू हो गया है. खबर लिखे जाने तक ही सातवां इस्तीफा भी आ गया है. आदर्श नगर के विधायक पवन शर्मा ने भी केजरीवाल का साथ छोड़ दिया है. ऐसा लग रहा है कि आम आदमी पार्टी के लिए ये चुनाव आखिरी कील साबित होने जा रही है.
रोहित कुमार मेहरोलिया इस्तीफा पोस्ट पर लिखा है कि बाबा साहब की केवल फोटो ही चाहिए , उनके विचार नहीं ऐसे मौका परस्त बनावटी सरकार से मेरा कोई नाता नहीं @AamAadmiParty




إرسال تعليق (0)
أحدث أقدم