Nokia मार्केट स्मार्टफोन लॉन्च किया। Nokia NX 1 Lite 5G Nokia 5G connectivity दमदार फोन। Long life battery, साथ में बजट फ्रेंडली सेगमेंट, (Jankari in Hindi) आप को जानकारी अच्छा लगेगा। नोकिया स्मार्टफोन उपभोक्ताओं के लिए है जो 5G कनेक्टिविटी के लिए बेहतरीन डिजाइन के साथ, न्यू फीचर और लंबी बैटरी life में नया स्मार्टफोन चाहते हैं। Nokia NX 1 Lite 5G नोकिया लॉन्च किया है दमदार फोन फोन में क्या-क्या है खास लिए जाने जैसे की बैटरी, display, performance, और भी बहुत कुछ है। Nokia NX 1 Lite 5G Display फोन में 6 पॉइंट 6 इंच की फुल डिस्प्ले एचडी डिस्प्ले दी हैं। कंपनी के अनुसार गेमिंग ब्राउज़िंग के दौरान बेहतरीन विजुअल प्रदान करता है। Performance. स्मार्टफोन में 5G चिपसेट दिया है। जिसे मल्टी स्पीड इंटरनेट स्पीड के साथ movie,gaming का आनंद ले सकती हूं। एंड्रॉयड 14, फेस लॉक की सुविधा, स्मूथ इंटरफेस, Nokia NX1 Lite 5G 6GB और 8GB Ram ओर 120GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है जिससे हाई परफार्मेंस और हाई गेमिंग एप्लीकेशन में कोई भी दिक्कत नहीं आएगी। Nokia स्मार्टफोन ...
आम आदमी पार्टी को लगा बड़ा झटका चुनाव से पहले। आम आदमी पार्टी पार्टी के MLA ने मिलकर दिया इस्तीफे । 6 विधायकों ने चुनाव के माहौल में अपनी पार्टी से इस्तीफा दे दिया. आम आदमी पार्टी को हो सकता है कि काफी कढ़ाई का सामना करा पड़ सकता है खास कर अरविंद केजरीवाल को, माना जा रहा है कि सरकार पर इसका कोई असर नहीं होगा
AAP MLA's registration
इस्तीफा विधायक राजेश ऋषि, विधायक मदन लाल, नरेश यादव, दलित नेता रोहित कुमार और भावना गौड़, भुपेंद्र सिंह जून आदि विधायक शामिल हैं आम आदमी पार्टी व अरविंद केजरीवाल पर बड़े आरोप लगाए हैं।
मगर अब तक एकजुट दिख रही पार्टी अब पूरी तरह से बिखरती नजर आ रही है. चुनाव से पहले ही यहां इस्तीफों का दौर शुरू हो गया है. खबर लिखे जाने तक ही सातवां इस्तीफा भी आ गया है. आदर्श नगर के विधायक पवन शर्मा ने भी केजरीवाल का साथ छोड़ दिया है. ऐसा लग रहा है कि आम आदमी पार्टी के लिए ये चुनाव आखिरी कील साबित होने जा रही है.
रोहित कुमार मेहरोलिया इस्तीफा पोस्ट पर लिखा है कि बाबा साहब की केवल फोटो ही चाहिए , उनके विचार नहीं ऐसे मौका परस्त बनावटी सरकार से मेरा कोई नाता नहीं @AamAadmiParty
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें