₹77/Kg CNG या ₹103/Liter Petrol: कौन देगा ज़्यादा माइलेज? जानें CNG कारों के फायदे-नुकसान

CNG. भले ही हमारे पूरे देश में सीएनजी पंप की संख्या बढ़ोतरी हर रोज पड़ी जा रही है। इसके अनुमान के मुताबिक CNG गाड़ियों की संख्या कम ही है। कई बार सीएनजी पंप से खाली हाथ लौटना पड़ता है। हमारे पूरे देश में अब सीएनजी गाड़ी की बोल बाला है आज के टाइम में जहां इलेक्ट्रिक गाड़ी सीएनजी गाड़ियों पर ज्यादा जोर दिया जा रहा है। तो लिए जानिए CNG गाड़ी के क्या फायदे हैं 
CNG vs Petrol

देश में पेट्रोल और डीजल के दाम आम जनता के लिए है बड़ी परेशानी खड़ी कर रहे हैं यह बढ़ती कीमत। इसी के चलते आजकल cng और इलेक्ट्रिक गाड़ियों की तरफ लोगों का काफी रुझान देखने को मिल रहा है, यह पर्यावरण के लिहाज से काफी सही मानी जाती है सीएनजी और इलेक्ट्रिक गाड़ियां आपको बता दे हर वह चीज जो हमें फायदा दे रही हो उसके फायदे भी हो सकते हैं और साथ नुकसान भी तो लिए जानिए सीएनजी कारों के फायदे और नुकसान ताकि आपको पता रहे जब आप गाड़ी खरीदने जाए तो आप निश्चित होकर अपनी गाड़ी खरीद पाए। 

Benefits of CNG vehicles (CNG गाड़ियों के फायदे )
यह गाड़ियां कम प्रदूषण फैलाता है जो दिल्ली जैसे बड़े शहर के लिए काफी हद तक पर्यावरण फ्रेंडली मानी जाती है क्योंकि दिल्ली का हाल ही में रिकॉर्ड बहुत ही खराब रहा है और क्वालिटी को लेकर साथी यह डीजल और पेट्रोल की गाड़ियों के मुकाबले पर्यावरण पर कम नुकसान दे मानी जाती है साथ ही सीएनजी कम खर्चीली और बजट फ्रेंडली भी है जिससे जिससे एक आम जनता सीएनजी गाड़ी की ओर ज्यादा झुकी नजर आती है।

CNG जब काम ढीली करता है। 
आपको बता दे सीएनजी वाली गाड़ी पेट्रोल और डीजल के मुकाबले काफी सस्ती पड़ती है जिससे जिसे उसे कर पाना आसान हो जाता है एक बार फ्यूल फुल फूल करने पर यह काफी अच्छी माइलेज देती है पेट्रोल और डीजल के मुकाबले 40 से 50% ज्यादा माइलेज दे पाती है इनमें से ज्यादा माइलेज देने वाली गाड़ी मारुति की है जो सीएनजी पर है।
लिस्ट इस प्रकार है।

Maruti Suzuki CNG mileage
यह आंकड़ा 2024-2025 का है।
Maruti Alto K10 CNG एक बार फुल टैंक करने पर 33 से 34 किलोमीटर/किलो तक की माइलेज दे पाती है 

Wagon r CNG mileage 32 से 33 किलोमीटर/ किलो के आसपास 
Celerio CNG यह 34 से 35 किलोमीटर/ पर किलो के साथ माइलेज देती है।

CNG VS Petrol price difference
What is the difference in the rates of CNG and petrol?
यह जानकारी आपको देनी बहुत ही जरूरी है हम आपको बता रहे हैं जो बड़े शहरों में CNG और पेट्रोल के जो रेट है उनके बारे में उदाहरण के लिए दिल्ली शहर ₹ 77.9 किलो पर मिल रही है वहां पर पेट्रोल ₹ 94.77 पर लीटर है 
मुंबई जैसे शहरों में सीएनजी का रेट 
₹77.00kg के आसपास है परंतु पैट्रोल का रेट ₹103.50 आसमान छू रहा है।
 
बहुत कम मेंटेनेंस 
आपको बता दे की सीएनजी पर चलने वाली गाड़ियां जिनका रख रखा और ज्यादा खर्चा नहीं करना पड़ता साथ ही पैट्रोल के मुकाबले सीएनजी ईंधन एक साफ और स्वच्छ ईंधन है
सीएनजी पर चलने वाली गाड़ियों के रख रखाव पर ज्यादा खर्च नहीं करना पड़ता है, खासकर डीजल कार के मुकाबले. डीजल इंजन कार का मेंटिनेंस काफी अधिक पड़ता है. सीएनजी एक साफ और स्वच्छ ईंधन है.


पेट्रोल का विकल्प के साथ 
CNG गाड़ियों का यह फायदा भी है कि यदि सीएनजी कहीं रास्ते में खत्म हो जाती है। उपलब्ध नहीं हो पाती है तो हम कंट्रोल भी डलवा सकते हैं जिससे गाड़ी आराम से अपनी डेस्टिनेशन पर पहुंच सकती है।

CNG कार के नुकसान-
जहां इन गाड़ियों के बहुत से फायदे बताए हैं तो उनके नुकसान भी आपको बताना जरूरी है क्योंकि हमारी यह जिम्मेवारी बनती है कि आपको हर एक वह जानकारी देनी जरूरी है जिससे आपको एक बेहतर विकल्प मिल पाए। 
भारत में सीएनजी पंप की तो संख्या बढ़ती ही जा रही है लेकिन अभी तक गाड़ियों की संख्या जो सीएनजी पर चलती है उनकी बहुत ही काम है, इसके चलते cng पंप पर सीएनजी कई बार उपलब्ध नहीं होती है इसके चलते खाली हाथ लौटना पड़ता है या कई बार ज्यादा भीड़भाड़ होने पर लाइन में इंतजार करना पड़ता है यह बहुत ही परेशानी खड़ी करता है साथ ही समय की बर्बादी भी होती है

फ्यूल की कमी
भले ही देश में सीएनजी पंप की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई हो, लेकिन गाड़ियों के अनुपात में इनकी संख्या अभी भी कम है. जिसकी वजह से कई बार सीएनजी पंप से खाली हाथ लौटना पड़ता है। या फिर सीएनजी उपलब्ध होने पर भी पेट्रोल-डीजल की तरह न मिलकर, लंबी लाइन के बाद लिया जा सकता है.


CNG किट और स्पेस 
यदि हम गाड़ी में सीएनजी कट लगते हैं तो उसके चलते गाड़ी में जगह की भी कमी होती है साथ ही इंस्टॉलमेंट साथ में आती है कंपनी के साथ किट तो ठीक है, अगर अलग से डलवाते हैं उसके नुकसान भी है यह एक तो बहुत ज्यादा महंगी रहती है और कई बार क्या होता है। बिना किसी जानकारी के डलवा लेती है सीएनजी किट तो उसमें होता यह है कि वह लोकल कंपनी की डाल देता है जिसके चलते उसमें ब्लास्ट होने का भी खतरा रहता है जल्दी खराब हो जाता है टैंक। पर कंपनी जैसी फिटिंग और कंपनी जैसी असली चीज नहीं मिल पाती।

إرسال تعليق (0)
أحدث أقدم