TVS Apache RTX 300: इस दिन होगी लॉन्च, जानें कीमत, फीचर्स और किससे होगा मुकाबला।
भारतीय बाजार में आखिरकार 15 अक्टूबर को लाँच होगा एडवेंचर बाइक Tvs baik RTX300
लॉन्च इंवेट शिमला में आयोजन होने जा रहा।
आपको बता दे कि कंपनी न्यू मोटरसाइकिल को लेकर सावधानी साथ में गोपनीयता रख रही हैं।
TVS Apache RTX 300 की कुछ इमेज सामने आई है, बहुत ही शानदार बाइक लग रही है,
TVS Apache RTX 300 जानकारी के अनुसार कीमत की बात करे, ₹2.5 से ₹2.6 लाख शोरूम प्राइस हो सकता है।
TVS Apache RTX 300 में 310 CC पावरफुल इंजन के साथ देखने को मिलेगा।
एडवांस LED हेडलाइट
15 अक्टूबर को होने वाली TVS Apache RTX 300 न्यू मोटरसाइकिल में क्या क्या है, खास खूबियां
एक नज़र RTX 300
TVS Apache RTX 300, Alloy wheels (अलॉय व्हील)
मोटरसाइकिल में 19 इंच के फ्रंट 17 इंच के रियाल अलॉय व्हील मिलने वाले बाईक में।
"इनसे होगा मुकाबला"
टीवीएस की पहली एडवेंचर मोटरसाइकिल TVS Apache RTX 300 सब-300cc एडवेंचर सेगमेंट में सबसे पावरफुल बाइक होगी और KTM 250 Adventure, Suzuki V-Strom SX 250 और Yezdi Adventure जैसी मोटरसाइकिल से मुकाबला देखने के लिए मिलेगा।
बाइक की टॉप स्पीड क्या रहने वाली है। साथ में इंजन पावर,
2. पावर 35 PS @ 9000 rpm
3. टॉर्क बनता है। 28.5 Nm @ 7000 rpm
4. 6 स्पीड गियरबॉक्स देखने को मिलेंगे।
5. वजन 169kg
जहां तक स्पीड की बात की जाए तो कंपनी का दावा है कि लंबे सफर के लिए आरामदायक रहने वाली है। एडवेंचर की पहले पसंद हो सकती है। टॉप स्पीड 150 किमी/घंटा बताई जा रही है। हालांकि कंपनी की ओर से किसी प्रकार का दावा नहीं किया गया है यह अनुमान लगाया जा रहा है।

